एयरटेल और जियो को आइडिया की चुनौती, हर नए 4जी स्मार्टफोन पर दो हजार रुपये कैशबैक का ऑफर
Relince जियो, वोडाफोन और एयरटेल को
चुनौती देने के इरादे से
आइडिया सेल्युलर ने नया कैशबैक ऑफर लांच किया है। यह टेलीकॉम कम्पनी अपने सब्सक्राइबर
को नया 4जी हैंडसेट खरीदने
पर 2,000 रुपये तक कैशबैक
देगी। यह ऑफर पोस्टपेड के साथ प्रीपेड सब्सक्राइबर के लिए है। कम्पनी का यह
कैशबैक ऑफर हाल के दिनों में चल रहे 'प्रभावी कीमत' ऑफर से थोड़ा अलग
है। क्योंकि प्रभावी दाम वाला ऑफर सीमित
मॉडल तक ही सीमित है। आइडिया के नए ऑफर में ग्राहक को अपनी पसंद के 4जी स्मार्टफोन
चुनने की सुविधा है। इस ऑफर की सीधी टकर व भिड़ंत जियो के नए फुटबॉल ऑफर और एयरटेल
के मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम से है।
आइडिया का कहना है कि प्रीपेड यूजर को कैशबैक पाने के लिए 199 रुपये के रीचार्ज पैक से हर महीने रीचार्ज करना होगा। पहले 18 महीने में कुल तीन हजार रुपये के रीचार्ज कराने पर सात सौ पचास रुपये कैशबैक मिलेगा। बाकी बची राशि अगले 18 महीने बाद मिलेगी। इस दौरान भी कम से कम तीन हजार रुपये का रीचार्ज कराना होगा। इसके बाद ही एक हजार दो सौ पचास रुपये दिए जाएंगे। जोड़-घटाव के बाद यही कहा जा सकता है कि जिन यूजर को कुल 2,000 रुपये की राशि कैशबैक के तौर पर चाहिए, उन्हें 36 महीने में कुल छह हजार रुपये का रीचार्ज कराना होगा।
कैशबैक ऑफर आइडिया के पोस्टपेड यूजर के लिए भी है। लेकिन यूजर को निर्वाना वॉयस कॉम्बो प्लान को चुनना होगा। इसके लिए कम से कम 389 रुपये वाला प्लान लेना ही होगा, वो भी 36 महीने के लिए।
आइडिया ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यूजर को कैशबैक की राशि कैसे मिलेगी। इसके अतिरिक्त कैशबैक ऑफऱ 30 अप्रैल तक उपलब्ध होगा।
पिछले सप्ताह रिलायंस जियो ने अपना फुटबॉल ऑफर पेश किया था। इस ऑफर के तहत कम्पनी चुनिंदा स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर को 2,200 रुपये का कैशबैक दे रही है।
आइडिया का कहना है कि प्रीपेड यूजर को कैशबैक पाने के लिए 199 रुपये के रीचार्ज पैक से हर महीने रीचार्ज करना होगा। पहले 18 महीने में कुल तीन हजार रुपये के रीचार्ज कराने पर सात सौ पचास रुपये कैशबैक मिलेगा। बाकी बची राशि अगले 18 महीने बाद मिलेगी। इस दौरान भी कम से कम तीन हजार रुपये का रीचार्ज कराना होगा। इसके बाद ही एक हजार दो सौ पचास रुपये दिए जाएंगे। जोड़-घटाव के बाद यही कहा जा सकता है कि जिन यूजर को कुल 2,000 रुपये की राशि कैशबैक के तौर पर चाहिए, उन्हें 36 महीने में कुल छह हजार रुपये का रीचार्ज कराना होगा।
कैशबैक ऑफर आइडिया के पोस्टपेड यूजर के लिए भी है। लेकिन यूजर को निर्वाना वॉयस कॉम्बो प्लान को चुनना होगा। इसके लिए कम से कम 389 रुपये वाला प्लान लेना ही होगा, वो भी 36 महीने के लिए।
आइडिया ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यूजर को कैशबैक की राशि कैसे मिलेगी। इसके अतिरिक्त कैशबैक ऑफऱ 30 अप्रैल तक उपलब्ध होगा।
पिछले सप्ताह रिलायंस जियो ने अपना फुटबॉल ऑफर पेश किया था। इस ऑफर के तहत कम्पनी चुनिंदा स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर को 2,200 रुपये का कैशबैक दे रही है।
Post A Comment
No comments :